मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, चार पाकिस्तानी चैनल समेत 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक

Modi govt
अंकित सिंह । Apr 5 2022 3:51PM

बताया जा रहा है कि ये यूट्यूब चैनल भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित भ्रामक जानकारी फैला रहे थे। यही कारण रहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से इन चैनलों को ब्लॉक किया गया है। इसके अलावा तीन टि्वटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज़ वेबसाइट को भी ब्लॉक कर दिया गया है।

देश के खिलाफ गलत जानकारी देने वाले 22 यूट्यूब चैनलों पर मोदी सरकार ने डिजिटल स्ट्राइक किया है। मोदी सरकार ने 22 यूट्यूब चैनल को ब्लॉक किया है। इनमें चार पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये यूट्यूब चैनल भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित भ्रामक जानकारी फैला रहे थे। यही कारण रहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से इन चैनलों को ब्लॉक किया गया है। इसके अलावा तीन टि्वटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज़ वेबसाइट को भी ब्लॉक कर दिया गया है। आपको बता दें कि अफवाह फैलाने वाले ऐसे चैनलों के खिलाफ सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है।

इससे पहले भी कई सारे ऐप्स और चैनलों को ब्लॉक किया जा चुका है। ये यूट्यूब चैनल टीवी न्यूज़ चैनलों के लोगो और झूठे थंबनेल के साथ दर्शकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे। इन चैनलों को आईटी नियम 2021 के तहत ब्लॉक किया गया है। जिन चैनलों को ब्लॉक किया गया है उनकी व्यूवरशिप 260 करोड से अधिक थी। ये लगातार भारत के संवेदनशील मुद्दों को लेकर झूठी खबर प्रसारित करते थे। इतना ही नहीं, सरकार को लेकर की यह लगातार भ्रामक खबर प्रसारित करते हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान इन चैनल में भारत के खिलाफ जबरदस्त चीजें फैलाई है। यही कारण है कि उन्हें ब्लॉक किया गया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़