राफ़ेल मामले में भ्रष्टाचार को छुपाना चाहती है सरकार: सीताराम येचुरी

modi-govt-has-tried-to-cover-rafale-deal-says-sitaram-yechuri
[email protected] । Nov 1 2018 8:22PM

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने लड़ाकू विमान राफ़ेल की क़ीमत बताने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार इस ख़रीद में हुई गड़बड़ियों पर पर्दा डालने के लिए इस क़रार के तथ्यों को छुपा रही है।

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने लड़ाकू विमान राफ़ेल की क़ीमत बताने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार इस ख़रीद में हुई गड़बड़ियों पर पर्दा डालने के लिए इस क़रार के तथ्यों को छुपा रही है। येचुरी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार राफेल घोटाले में हुयी धोखधड़ी पर पर्दा डालने के लिये तरह तरह के बहाने बना रही है। भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के इस बड़े मामले से जुड़े तथ्यों पर उच्चतम न्यायालय के अडिग रहने से अब भरोसा जगा है और सच सामने आयेगा। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने पूछा कि राफेल खरीद में घोटाले को लेकर क्या कोई शक है कि इस मामले के तार भारत में शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व से जुड़े हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ सरकार के मौजूदा टकराव के मामले में येचुरी ने कहा कि धनकुबेर उद्योगपतियों को और अधिक कर्ज मिले इसके लिए आरबीआई को धकेलने के लिये मोदी सरकार ने धनी बकायेदारों के तीन लाख करोड़ रुपये के कर्ज को पहले ही बट्टे खाते में डाल दिया। यह जनहित के विरुद्ध है। यह सिर्फ धनी दोस्तों और धोखाधड़ी कर जनता का पैसा नहीं लौटाने वालों के लिये मददगार साबित होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़