मोदी की सरकार अब बन गई है ‘सूट, बूट, झूठ और लूट’ की सरकार: राहुल

modi-s-government-has-now-become-the-government-of-suits-boots-lies-and-loot-rahul
[email protected] । Oct 31 2018 8:36AM

राहुल ने आगे कहा, ‘‘और अब ‘सूट, बूट, झूठ और लूट की सरकार है।''’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले नारा था कि ''अच्छे दिन आएंगे'', अब नारा हो गया है ''चौकीदार चोर है'', यह कैसे हुआ?

महू (मध्यप्रदेश)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार अब ‘सूट, बूट, झूठ और लूट’ की सरकार बन गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश के दौरे पर 28 नवंबर को आए राहुल ने महू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पहले नारा था कि अच्छे दिन आएंगे। मोदी जी कहते थे- ‘अच्छे दिन’, तो जनता कहती थी- ‘आएंगे’।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद सूट बूट की सरकार आई। थोड़े दिन बाद 'सूट, बूट और झूठ की सरकार' आई।’’ 

अच्छे दिन पर वार

राहुल ने आगे कहा, ‘‘और अब ‘सूट, बूट, झूठ और लूट की सरकार है।'’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले नारा था कि 'अच्छे दिन आएंगे', अब नारा हो गया है 'चौकीदार चोर है', यह कैसे हुआ? हम चार साल में ‘अच्छे दिन आएंगे’ से ’चौकीदार चोर है’ पर कैसे पहुंच गए? यह किसका जादू है ? यह नरेंद्र मोदी जी का जादू है।’’ राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी ने दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वायदा किया था, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये डालने की बात की थी और किसानों को उनकी उपज का सही दाम देने की बात कही थी। लेकिन, इन वादों को पूरा नहीं किया। 

राफेल को बनाया मुद्दा

उन्होंने आरोप लगाया कि इसके विपरीत प्रधानमंत्री मोदी ने देश के कुछ बड़े उद्योगपति ललित मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी और अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया। राफेल लड़ाकू विमान सौदे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें भी बड़ा घोटाला हुआ है। मोदी ने सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से कांट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी की 10 दिन पुरानी कंपनी को दे दिया, जिसे विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं है। राहुल ने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘‘अनिल अंबानी ने शायद कागज के हवाई जहाज बनाये होंगे।’’ 

यह भी पढ़ें: सबरीमाला मामले में मेरी निजी सोच कांग्रेस की केरल इकाई से है अलग: राहुल

 

देश के संविधान पर आक्रमण कर रहे भाजपा और आरएसएस 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि "भारत का संविधान खतरे में है क्योंकि भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) इस पर आक्रमण कर रहे हैं।" संविधान निर्माता बी आर अंबेडकर की जन्मस्थली महू में एक जनसभा को संवोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘यह अंबेडकर जी की जमीन है। अंबेडकर जी ने अपनी जिंदगी, अपना पूरा दम एवं दिल संविधान बनाने में लगा दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आज हिंदुस्तान के पास शानदार संविधान है तो वह अंबेडकर जी की देन है। मैं आज यहां उनको याद करना चाहता हूं।’’ 

राहुल ने कहा, ‘‘आज संविधान पर हमला हो रहा है, जब सीबीआई डायरेक्टर को रात को दो बजे हटाया जाता है, सुप्रीम कोर्ट के जज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं कि हमें काम नहीं करने दे रहे हैं और जज (बीएच) लोया का नाम लेते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब भाजपा के विधायक उत्तरप्रदेश में महिला का बलात्कार करते हैं और प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोलते हैं।’’ राहुल ने कहा, ‘‘रोहित वेमुला (हैदराबाद में दूसरे वर्ष के पी.एच.डी. छात्र) को शिक्षा विभाग से एक पत्र मिलता है और उसे दबा कर कुचलकर मारा जाता है। वह रोहित वेमुला पर आक्रमण नहीं हो रहा होता है, वह आक्रमण देश के संविधान पर है और यह आक्रमण भाजपा और आरएसएस कर रहा है।’’ 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा, मैं हिंदूवादी नेता नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी नेता हूं

 

अंबेडकर का किया जिक्र

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां अंबेडकर की जमीन में कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी और हम सब मिलकर हिंदुस्तान के संविधान की रक्षा करेंगे और उस संविधान को कोई नहीं छू पायेगा।’’ उधर, मध्यप्रदेश भाजपा प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस कई दशकों से सुप्रीम कोर्ट जैसी संवैधानिक संस्था का अनादर कर रही है, जबकि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपानीत केन्द्र सरकार सुप्रीम कोर्ट एवं अन्य संस्थाओं का अत्यधिक सम्मान करती है और देश के चहुंमुखी विकास के लिए काम कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़