JDS-कांग्रेस गठबंधन पर मोदी का तंज, कहा- देश पर यही मॉडल थोपना चाहता है विपक्ष

modi-s-tone-on-the-jds-and-congress-alliance
[email protected] । Feb 11 2019 8:36AM

उन्होंने पिछले कुछ समय से सत्तारूढ़ गठबंधन में चल रहे उठापटक पर प्रहार किया। मोदी ने कहा, ‘‘हर कोई अपनी सीट बचा रहा है।

हुबली (कर्नाटक)। कर्नाटक में जद एस- कांग्रेस गठबंधन सरकार पर करारा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी एक ‘‘असहाय’’ सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और ‘‘पंचिंग बैग’’ बन गए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष यही मॉडल देश पर थोपना चाहता है।  उत्तर कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि एक भी दिन ऐसा नहीं बीता होगा ‘‘जब देश ने सरकार का नाटक नहीं देखा होगा।’’ उन्होंने पिछले कुछ समय से सत्तारूढ़ गठबंधन में चल रहे उठापटक पर प्रहार किया। मोदी ने कहा, ‘‘हर कोई अपनी सीट बचा रहा है। सत्ता के लिए विधायक होटलों में लड़ रहे हैं और सिर फोड़ रहे हैं। कांग्रेस के कई नेता अपनी प्रभुता के लिए लड़ रहे हैं।’’ 

मोदी ने कुमारस्वामी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यहां के मुख्यमंत्री हर किसी का पंचिंग बैग बन गए हैं। हर दिन उन्हें धमकी मिल रही है। उनकी पूरी ऊर्जा कांग्रेस के बड़े नेताओं से अपनी सीट बचाने में लगी हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह सार्वजनिक तौर पर अपनी मजबूरी पर रोते हैं। ऐसी असहाय सरकार, ऐसे असहाय मुख्यमंत्री जिन्हें हर कोई चुनौती दे रहा है। सरकार कौन चला रहा है? इस पर भ्रम बना हुआ है।’’ ‘‘मजबूर बनाम मजबूत’’ सरकार का नारा देते हुए मोदी ने कहा कि ‘‘कर्नाटक के असहाय मॉडल’’ को देश पर थोपने का प्रयास किया जा रहा है और मेरे खिलाफ विपक्षी दल ‘‘महागठबंधन’’ बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी का चन्द्रबाबू नायडू पर हमला, कहा- पाला बदलने और धोखा देने में आगे

मोदी ने कहा, ‘‘वे इसे देश पर थोपना चाहते हैं। इस तरह का असहाय मॉडल, जहां सरकार का मुखिया एक किनारे रोता है और नामदार के महलों में निर्णय किए जाते हैं...वे चाहते हैं कि और भ्रम और सत्ता की लड़ाई जारी रहे और दुनिया देश पर हंसे। वे इस मॉडल को देश पर थोपना चाहते हैं।’’ मोदी ने कहा कि ‘‘नया भारत’’ एक मॉडल चाहता है जो मजबूत हो न कि असहाय। उन्होंने कहा कि ईमानदार लोग उन पर विश्वास करते हैं और भ्रष्टाचारियों को उनसे समस्या है क्योंकि उन्होंने सुनिश्चित किया कि गरीबों को मिलने वाला लाभ उन तक सीधा पहुंचे। मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने दलाली का काम किया वे अब भुगत रहे हैं। उन्होंने यहां एक रैली में कहा, ‘‘यह प्रधान सेवक, यह चौकीदार सुनिश्चित करता है कि गरीबों के लाभ सीधे उनके खातों में भेजे जाएं। इसलिए ईमानदार लोग मुझ पर विश्वास करते हैं जबकि भ्रष्ट लोगों को समस्या है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़