कर्नाटक चुनाव के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस PPP कांग्रेस बन जाएगी: मोदी

Modi said Congress will become PPP Congress after Karnataka elections
[email protected] । May 6 2018 10:08AM

‘भ्रष्टाचार और अहंकार’’ को लेकर कांग्रेस पर अपना हमला तेज करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि जिस पार्टी का झंडा ‘पंचायत से संसद’ तक लहराता था वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद ‘पंजाब, पुडुचेरी, परिवार’ कांग्रेस हो जाएगी।

गडग/तुमकूर (कर्नाटक)। ‘‘भ्रष्टाचार और अहंकार’’ को लेकर कांग्रेस पर अपना हमला तेज करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि जिस पार्टी का झंडा ‘पंचायत से संसद’ तक लहराता था वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद ‘पंजाब, पुडुचेरी, परिवार’ कांग्रेस हो जाएगी। इस चुनाव के लिए मतदान का दिन नजदीक आने के साथ ही मोदी ने सिद्धरमैया सरकार पर अपना प्रहार तेज कर दिया और आरोप लगाया कि वह कांग्रेस के लिए ‘‘भ्रष्टाचार टैंक’’ हो गयी है जिसकी पाइपलाइन दिल्ली से जुड़ी है और ‘‘जहां पैसा सीधे पहुंचता है।’’ उन्होंने शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व पर टिकटों, पार्टी पदों और यहां तक कि मुख्यमत्री पद की नीलामी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने गडग में एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘15 मई ( जब चुनाव नतीजा घोषित हो जाएगा ) के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस घटकर पीपीपी कांग्रेस यानी पंजाब, पुडुचेरी और परिवार कांग्रेस रह जाएगी।’’ 

उन्होंने भविष्यवाणी की कि राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी इस चुनाव में मटियामेट हो जाएगी। मोदी ने कांग्रेस पर पार्टी के टिकटों एवं पदों को नीलाम करने का आरोप लगाया तथा याद किया कि कैसे विभिन्न घोटालों से पिछली संप्रग सरकार हिल गयी थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में एक के बाद एक चुनावी हार के बावजूद कांग्रेस उतनी चिंतित नहीं थी जितनी अब है , जब उसे हार स्पष्ट नजर आ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बताऊं क्यों ..... क्योंकि कर्नाटक में उनके मंत्रियों एवं नेताओं ने यहां एक टैंक बनाया है। लोगों से लूटे गये धन का एक हिस्सा घर ले जाया जाता है जबकि बाकी उस टैंक में डाल दिया जाता है। टैंक पाइपलाइन के मार्फत दिल्ली से जुड़ा है, जो धन सीधे दिल्ली पहुंचाती है।’’ गडग, तुमकुर, शिवमोगा और मंगलुरु में एक के बाद एक कर चार चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले मोदी ने कहा कि कांग्रेस का अहंकार ही है कि पूरे देश पर शासन कर चुकी इस पार्टी के नीचे से जमीन खिसकती जा रही है। 

उन्होंने मंगलुरु में कहा, ‘‘जिस पार्टी का झंडा पंचायत से संसद तक लहराता था, जिसके 400 सांसद थे , उसके किले एक के बाद एक कर ढ़ह रहे हैं। बिना सत्ता के वह बिन पानी मछली जैसी है। कांग्रेस के अहंकार ने उसके साथ ऐसा किया। लोकतंत्र अहंकार बर्दाश्त नहीं करता।’’ कांग्रेस द्वारा बार बार लगाये जाने वाले इस आरोप पर कि केंद्र और भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए ईवीएम में छेड़छाड़ करवायर , मोदी ने कहा कि इस प्रतिद्वंद्वी पार्टी को जीत के बाद वोटिंग मशीन में कुछ गड़बड़ नहीं लगा लेकिन हार के बाद उसने उसे जिम्मेदार ठहरा दिया। प्रधानमंत्री ने तुमकूर में एक चुनावी सभा में कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और जदएस ( एस ) के बीच ‘‘ गुप्त ’’ समझौता हुआ है । उन्होंने कहा , ‘‘ अगर कोई कांग्रेस का बचाव कर रहा है तो वह जदएस है ... कांग्रेस और जदएस के बीच गोपनीय समझौता हुआ है ... पर्दे के पीछे तालमेल है ...’’ मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों से देश पर शासन किया है। अधिकतर समय सिर्फ ‘‘ एक परिवार ’’ सत्ता में रहा , जिसने गरीबों और किसानों की अनदेखी की है। 

उन्होंने कहा, ‘‘वे गरीबी, गरीबी, गरीबी की माला जपते रहे लेकिन जब एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बना तो उनकी बोलती बंद हो गयी ... अब वे गरीबी की बात नहीं करते हैं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘कर्नाटक के बेहतर भविष्य के लिये कांग्रेस को सबक सिखाना जरूरी है।’’ मंगलुरु में उन्होंने कहा कि उनका विरोध करना कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान का भी विरोध किया। उन्होंने सभी संस्थानों - आरबीआई, भारतीय सेना और संसद का मजाक उड़ाया। वह नोटबंदी के झटके से अबतक उबर नहीं पायी है क्योंकि उसके नेताओं की काली कमाई जब्त कर ली गयी , उसका गुस्सा नहीं खत्म होता है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जब विश्वबैंक मेरी सरकार की प्रशंसा करता है तो कांग्रेस कहता है कि मैंने उसे खरीदलिया। मैं खरीद - बिक्री नहीं कर रहा हूं, मैं देश के लिए काम करता हूं। कांग्रेस के लिए एक परिवार ही सबकुछ है। मेरे लिए भारत के सवा करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। ’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़