बंगाल में मोदी-शाह ने जमकर की मेहनत फिर भी नहीं मिली पार्टी को जीत, यह रहे भाजपा के हार के कारण

Modi Shah
अंकित सिंह । May 3 2021 11:53AM

पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए जो नतीजे आए उसका तरह-तरह से आकलन किया जा सकता है। परंतु, यह बात भी सच है कि राज्य में पार्टी का कोई बड़ा चेहरा नहीं होने के कारण भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए है। नतीजों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर से जीत की हैट्रिक लगाई है जबकि 200 पार का दावा करने वाली भाजपा 80 पार भी नहीं कर सकी है। हालांकि भाजपा की ओर से खूब मेहनत की गई थी। भाजपा अपने प्रेरणास्रोत श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म स्थान में कमल खिलाने के लिए अत्यधिक उत्सुक थी। परंतु कहीं ना कहीं चुनावी नतीजों से उसे बड़ा झटका लगा है। भगवा दल ने पूरी मजबूती के साथ पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ा पर सफलता नहीं मिल पाई। हां, एक बात जरूर है कि अगर दूसरे मायने से देखें तो भाजपा के लिए पश्चिम बंगाल में बड़ी सफलता हासिल हुई है। 3 सीटों वाली भाजपा इस बार के विधानसभा चुनाव में 77 सीटों पर पहुंच गई है। हालांकि 200 प्लस का उसका सपना पूरी तरह से टूट चुका है। भाजपा पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में 200 बार का लक्ष्य लेकर उतरी थी। इसके लिए  लोक लुभावने वादे तो किए ही गए थे, साथ ही साथ भाजपा की ओर से पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा गया था।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के विजय रथ पर लगाम, क्या ममता बनर्जी की जीत से क्षेत्रीय दलों का भविष्य होगा उज्जवल?

पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए जो नतीजे आए उसका तरह-तरह से आकलन किया जा सकता है। परंतु, यह बात भी सच है कि राज्य में पार्टी का कोई बड़ा चेहरा नहीं होने के कारण भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। फरवरी और अप्रैल के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लगभग 38 बार पश्चिम बंगाल का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने 17 जबकि अमित शाह ने 21 बार बहां पहुंचे। अगर कुल मिलाकर कहें तो 1 सप्ताह में एक या दो बार सभाओं को संबोधित करने के लिए दोनों नेता पश्चिम बंगाल पहुंचे। पश्चिम बंगाल को जीतना भाजपा के लिए बेहद ही जरूरी था क्योंकि यह उसके मार्गदर्शक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म स्थली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह तथा अन्य बड़े नेताओं का मेहनत काम नहीं कर पाया।  राज्य के नेता इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि लोगों ने भाजपा के आक्रामकता को खारिज किया है। हालांकि, नेताओं ने लगातार दोहराया कि पार्टी 200 प्लस सीटें पश्चिम बंगाल में जीतेगी। भाजपा का लक्ष्य उत्तर बंगाल में अपने आधार को मजबूत करना तथा दक्षिण बंगाल में पार्टी का आधार बनाना था। पार्टी ने उत्तर बंगाल के कूचबिहार, अलीद्वारपुर और जलपाईगुड़ी में अपने आधार को मजबूत किया परंतु इतना मजबूत नहीं हो सका जो उसे सत्ता के करीब पहुंचा दें।

इसे भी पढ़ें: भाजपा बंगाल में बनी प्रमुख विपक्षी पार्टी, करते रहेंगे विचारधारा का विस्तार: नड्डा

वर्तमान परिस्थिति में देखें तो भाजपा पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में उभरी है। हालांकि लोकसभा चुनाव की तुलना में उसके वोट प्रतिशत कम हुए हैं। लोकसभा में पार्टी ने 40.6% मत हासिल किए थे जो कि इस बार 38.1% के आसपास रहा। तृणमूल कांग्रेस ने अपने मत प्रतिशत में लोकसभा चुनाव की तुलना में भारी बढ़ोतरी की है और उसे इस बार 47.9% वोट मिले जबकि लोकसभा चुनाव में उसे 45.7% मिले थे। लगभग 2 सालों तक पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए कड़ी मेहनत करने वाले राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी को तृणमूल कांग्रेस के शानदार जीत के लिए श्री दिया और कहा कि भाजपा हार पर आत्म निरीक्षण करेगी। भाजपा को यह भी लगता है कि ममता बनर्जी के बाहरी बनाम बंगाली अभियान ने भी मतदाताओं को प्रभावित किया। बंगाल की जनता ने तो केंद्रीय भाजपा नेताओं की शानदार उपस्थिति देखी परंतु स्थानीय स्तर पर कोई भी नेता स्टार प्रचारक के रूप में उनके बीच नहीं गया।

इसे भी पढ़ें: केरल में अपनी एकमात्र सीट भी जीतने में नाकाम रही भाजपा, श्रीधरन एवं राज्य प्रमुख भी हारे

पार्टी के एक नेता ने इस बात को स्वीकार किया कि चुनावी रणनीति को दुरुस्त करने के लिए राज्य इकाई के नेताओं को विश्वास में नहीं लिया गया। उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए बंगाल में एंटी रोमियो स्क्वायड स्थापित करने का वादा किया जो कि काम नहीं आया। भाजपा ने इस बात को भी स्वीकार किया कि मुस्लिम वोट एक पक्ष होकर तृणमूल के खाते में गया लेकिन बहुसंख्यक हिंदू समुदाय ने धार्मिक लाइनों पर वोट नहीं दिया। पार्टी के कुछ नेताओं का यह भी मानना है कि दूसरे दलों से आए दागी नेताओं की वजह से भी हमें वोटरों ने खारिज किया। पार्टी नेता मानते हैं कि जब हमने दूसरे दलों के दागी नेताओं को लिया तो लोगों के अंदर यह संदेश गया कि हम भी अलग नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़