West Bengal में पीएम मोदी vs ममता बनर्जी, सबसे बड़ी टक्कर का गवाह बनेगा कूच बिहार

Modi vs Mamata
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 4 2024 1:37PM

प्रधानमंत्री दोपहर के तीन बजे रासमेला मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों नेताओं की रैली के बीच 30 किलोमीटर की दूरी है।

पश्चिम बंगाल चुनाव की सबसे बड़ी टक्कर का गवाह कूच  बिहार बनने जा रहा है। जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली करने जा रहे हैं। वहीं पर सूबे की सीएम ममता बनर्जी की भी रैली हुई है। हालांकि दोनों रैलियों की जगह और वक्त अलग है। ममता बनर्जी की रैली गुमानीरहाट हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12 से हुई। वहीं प्रधानमंत्री दोपहर के तीन बजे रासमेला मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों नेताओं की रैली के बीच 30 किलोमीटर की दूरी है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मैं आज अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे रैली को संबोधित करने के लिए कूचबिहार के लोगों के बीच रहूंगा। वहां के लोगों ने हमारे विकास के एजेंडे का पुरजोर समर्थन किया है और मुझे विश्वास है कि वे फिर से भाजपा पर अपना विश्वास जताएंगे। इससे पहले उन्होंने नमो एप के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। चुनावी हिंसा को बड़ी चुनौती बताया। 

इसे भी पढ़ें: कूच बिहार में PM मोदी की रैली, TMC ने कहा- जब चुनाव होता है तभी आती है याद

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री इस बार कूचबिहार आ रहे हैं, वे बाकी स्थानों पर भी जाएंगे। अभी तक 4 सभाएं हो चुकी हैं। आकलन में 25-26 सीटें भाजपा के लिए दिखाई जा रही थी। उत्तर बंगाल में अपना विश्वास खो चुकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोबारा विश्वास पाने की क़वायद कर रही हैं लेकिन उत्तर बंगाल के लोग मोदी जी पर विश्वास करते हैं ममता बनर्जी पर नहीं। ममता बनर्जी कूचबिहार में दोपहर के वक्त एक रैली को संबोधित किया। पश्चिम बंगाल पुलिस ने जिले में दो विशाल रैलियों से पहले कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है। कूच बिहार रैली में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा चुनाव में केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने किया तूफान प्रभावित इलाके का दौरा, राज्यपाल बोले- स्थिति नियंत्रण में है

टीएमसी नेता शशि पांजा ने कूच बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की रैली पर कहा कि प्रधानमंत्री बंगाल में तभी आते हैं जब चुनाव होता है। हमारा उनसे यही निवेदन है कि बंगाल को 100 दिन के काम के पैसे नहीं मिले हैं। हम सही जवाब चाहते हैं... प्रधानमंत्री यह अच्छी तरह समझते हैं कि 2019 में यहां से जो सांसद चुने गए उनके द्वारा बंगाल की कोई उन्नति नहीं हुई इसलिए वे खुद चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़