अब तक की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे मोदी

उन्होंने कहा कि लोग नमो एप के जरिए अथवा हैशटैग ‘मेराबूथसबसेमजबूत’ पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। मोदी इस दौरान लोकसभा चुनाव संबंधी भाजपा की तैयारियों के मद्देनजर अनेक राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।
दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 फरवरी को भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को संबोधित करेंगे जो विश्व की अब तक की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें उनके 15 हजार स्थानों पर एक करोड़ से अधिक लोगों को संबोधित करने की उम्मीद है।
On 28th Feb, PM Modi will interact with over 1 crore BJP karyakartas, volunteers & well wishers, spread across 15,000 locations, in what would be world’s largest video conference.
— Amit Shah (@AmitShah) February 24, 2019
You too can send your question through NM app or using the #MeraBoothSabseMazboot on social media. pic.twitter.com/7seEeZcAfe
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 हजार स्थानों पर कम से कम एक करोड़ भाजपा कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवियों तथा शुभचिंतकों को संबोधित करेंगे। यह सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी।’’
इसे भी पढ़ें: दो महीने नहीं होगी ‘मन की बात’, मई में वापसी का मोदी ने किया वादा
उन्होंने कहा कि लोग नमो एप के जरिए अथवा हैशटैग ‘मेराबूथसबसेमजबूत’ पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। मोदी इस दौरान लोकसभा चुनाव संबंधी भाजपा की तैयारियों के मद्देनजर अनेक राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।
अन्य न्यूज़