साढ़े पांच लाख PM आवास में 29 मार्च को होगा गृह प्रवेश, डिजिटल माध्यम से पीएम मोदी होंगे शामिल

PM MODI

प्रधानमंत्री मोदी 29 मार्च को 5.21 लाख आवास हितग्राहियों को मध्यप्रदेश में गृह-प्रवेश कराएंगे।अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है कि प्रदेश का कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा। हर व्यक्ति का अपना पक्का मकान होगा।

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मार्च को मध्यप्रदेश के 5.21 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में ‘गृह-प्रवेश’ (डिजिटल माध्यम से) करायेंगे। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक अप्रैल 2016 से देश में शुरू की गई इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में अभी तक 24.10 लाख से अधिक आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: मन की बात: वैश्विक स्तर पर बढ़ रही भारतीय सामानों की मांग, PM मोदी ने कामकाजी पेशेवरों की तारीफ की

उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट में बैगा, सहरिया एवं भारिया जनजातियों के स्वीकृत आवासों में से 23,000 से अधिक आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है कि प्रदेश का कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा। हर व्यक्ति का अपना पक्का मकान होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2024 तक हर व्यक्ति को पक्का आवास उपलब्ध करा दिया जायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़