मोहल्ला क्लीनिकों की जगह चिन्हित करने के लिए केजरीवाल की समीक्षा बैठक

Mohalla clinics kejriwal meeting
[email protected] । Jul 16 2018 5:20PM

। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में नयी मोहल्ला क्लीनिकों के लिए स्थान चिन्हित करने के कार्य में प्रगति को लेकर आज समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने नयी मोहल्ला क्लीनिकों की स्थापना के लिए विभागों द्वारा जिन जगहों का संयुक्त तौर पर मुआयना किया, उनकी संख्या की अद्यतन जानकारी ली।

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में नयी मोहल्ला क्लीनिकों के लिए स्थान चिन्हित करने के कार्य में प्रगति को लेकर आज समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने नयी मोहल्ला क्लीनिकों की स्थापना के लिए विभागों द्वारा जिन जगहों का संयुक्त तौर पर मुआयना किया, उनकी संख्या की अद्यतन जानकारी ली।

सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक बैठक में स्वास्थ्य मंत्री , लोकनिर्माण विभाग , दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड , दिल्ली जल बोर्ड और जमीन के स्वामित्व वाले अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों और विभागों को इस सप्ताह संयुक्त रूप से बाकी जगहों की पहचान के लिए निरीक्षण का काम पूरा करने को कहा।

फिलहाल करीब 160 मोहल्ला क्लीनिक चल रही हैं। इसका मकसद लोगों को उनके घर के करीब प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है। आप सरकार ने 1,000 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़