केरल में कोविड-19 के 13,000 से अधिक नए मामले आए, 27 मौतें हुईं

covid-19

केरल में शनिवार को कोविड-19 के 13,835 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,21,167 लाख हो गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 80,019 हो गई है।

तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को कोविड-19 के 13,835 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,21,167 लाख हो गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 80,019 हो गई है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी। संक्रमण के कारण 27 और मौतें होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 4,904 हो गई। आज कुल 3,654 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 11,35,921 तक पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य के क्षेत्र में शासकीय अस्तपतालों के साथ ही निजी अस्पतालों का योगदान

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सामूहिक जांच के तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों से शुक्रवार को 1,35,159 नमूने एकत्र किए गए। राज्य के एर्नाकुलम जिले में सबसे अधिक 2,187 मामले सामने आए हैं, उसके बाद कोझिकोड में 1504, मलप्पुरम में 1430, कोट्टायम में 1154, त्रिशूर में 1149 और कन्नूर में 1132 मामले आए हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रदेश में तेजी से सामान्य हो रही है ऑक्सीजन की सप्लाई- शिवराज सिंह चौहान

एर्नाकुलम और कोझिकोड जिले में 11,000 से अधिक लोग वायरस का इलाज कर रहे हैं। संक्रमित हुए नए लोगों में 58 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, वर्तमान में कम से कम 2,18,542 लोग निगरानी में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़