देश में अब तक 34,000 से ज्यादा मरीजों को ICU की जरूरत पड़ी, 9 हजार से अधिक को वेंटिलेटर पर रखा गया

Ventilator

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि 2,26,947 सक्रिय मामलों में से बुधवार के 2.63 फीसदी की तुलना में बृहस्पतिवार (शाम छह बजे तक) 2.53 फीसदी मरीज आईसीयू में थे।

नयी दिल्ली। देश में बृहस्पतिवार तक कोरोना कोरोना वायरस के छह लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई। इनमें से 34,450 मरीजों को आईसीयू में रखने की जरूरत पड़ी, जबकि 37,505 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी और 9,272 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया। 

इसे भी पढ़ें: महिला विधायक व उनके पति कोरोना वायरस से संक्रमित, दोनों को होम क्वारंटाइन किया गया

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि 2,26,947 सक्रिय मामलों में से बुधवार के 2.63 फीसदी की तुलना में बृहस्पतिवार (शाम छह बजे तक) 2.53 फीसदी मरीज आईसीयू में थे। इसी तरह बुधवार को 0.44 प्रतिशत की तुलना में बृहस्पतिवार को 0.45 फीसदी मरीज वेंटिलेटर पर थे। बृहस्पतिवार को 3.07 फीसदी मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी। बुधवार को यह प्रतिशत 3.13 थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़