महिला विधायक व उनके पति कोरोना वायरस से संक्रमित, दोनों को होम क्वारंटाइन किया गया

Coronavirus

अधिकारी ने बताया कि महिला विधायक के पति बृहस्पतिवार को संक्रमित पाए गए। दोनों को घर पर ही पृथक-वास में भेज दिया गया है।

ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले में एक महिला विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। वह संक्रमित होने वाली क्षेत्र की चौथी विधायक हैं। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि विधायक बुधवार को संक्रमित पायी गई थीं। अधिकारी ने बताया कि उनके पति बृहस्पतिवार को संक्रमित पाए गए। दोनों को घर पर पृथकवास में भेज दिया गया है। वह कोविड-19 से संक्रमित होने वाली ठाणे जिले की चौथी विधायक हैं। इससे पहले दो विधायक और एक एमएलसी संक्रमित पाए गए थे। 

इसे भी पढ़ें: CM पटनायक ने बीजद विधायकों को किया संबोधित, नौ ‘कोविड मंत्रों’ का पालन करने को कहा 

नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि एक हिंदी कवयित्री की बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से मौत हो गई। वह करीब 60 साल की थीं। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 1921 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद कुल मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 3,567 हो गए। उन्होंने बताया कि 36 और मरीजों की मौत हुई है जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1,130 हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़