दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 3500 से ज्यादा नए मामले, 10 और लोगों की मौत

corona

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले कुल 79,617 नमूनों की जांच की गयी। इसमें 57,296 जांच आरटी-पीसीआर तरीके से की गयी। घर पर पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या एक दिन पहले 6106 थी जो बढ़कर 6569 हो गयी है। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या शुक्रवार को 2338 थी जो अब 2618 हो गयी है।

नयी दिल्ली। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कोरोना वायरस के 3500 से ज्यादा मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 4.48 प्रतिशत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 3567 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 6,72,381 हो गयी है। संक्रमण से 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,060 हो गयी। शहर में शुक्रवार को इस साल सबसे ज्यादा 3594 मामले सामने आए थे। पिछले कुछ दिनों से मामलों में बढ़ोतरी के बीच एक दिन पहले संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत थी जो बढ़कर 4.48 प्रतिशत हो गयी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल तीन दिसंबर को शहर में 3734 मामले आए थे जबकि चार दिसंबर को 4067 मामले आए। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2790, बुधवार को 1819, मंगलवार को 992, सोमवार को 1904 और रविवार को 1881 मामले आए। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12,647 हो गयी है जो एक दिन पहले 11,994 थी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले कुल 79,617 नमूनों की जांच की गयी। इसमें 57,296 जांच आरटी-पीसीआर तरीके से की गयी। घर पर पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या एक दिन पहले 6106 थी जो बढ़कर 6569 हो गयी है। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या शुक्रवार को 2338 थी जो अब 2618 हो गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़