Jammu-Kashmir के रामबन में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 11 घायल

road accident
प्रतिरूप फोटो
creative common

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा बुधवार देर रात उस समय हुआ जब जम्मू से श्रीनगर जा रहा एक वाहन बनिहाल के शाबानबास इलाके में सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया।

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन के ट्रक से टकरा जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा बुधवार देर रात उस समय हुआ जब जम्मू से श्रीनगर जा रहा एक वाहन बनिहाल के शाबानबास इलाके में सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि वाहन में केरल से आए 12 पर्यटकों समेत 16 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 11 अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़