तमिलनाडु ने 86.95 प्रतिशत आबादी को टीके की पहली खुराक दी: स्वास्थ्य मंत्री

प्रतिरूप फोटो
चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने बताया कि इसी के साथ 60.17 प्रतिशत लोगों को टीके की दूसरी खुराक दे दी गयी है।
चेन्नई| तमिलनाडु ने अपनी 86.95 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दे दी है। रविवार को 17वें विशाल टीकाकरण शिविर के दौरान 4,20,098 लोगों को टीके की खुराक दी गयी।
चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने बताया कि इसी के साथ 60.17 प्रतिशत लोगों को टीके की दूसरी खुराक दे दी गयी है।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि रविवार को अभियान के दौरान कुल 15,16,804 लोगों को टीके की खुराक दी गयी। उन्होंने कहा, ‘‘आज 15.16 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गयी।
अभी तक 86.95 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक और 60.17 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
