तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,724 नये मामले, 22 मरीजों की मौत

Corona Virus update
प्रतिरूप फोटो

संक्रमण के नये मामलों में कोयम्बटूर में 198, चेन्नई में 194, इरोड में 121 और चेंगलपेट में कोरोना वायरस संक्रमण के 119 नये मामले सामने आए हैं।

तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 1,724 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,55,572 हो गयी जबकि 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,476 पर पहुंच गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,635 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,02,833 हो गयी।

इसे भी पढ़ें: एफएसएसएआई की खाद्य सुरक्षा रैंकिंग में गुजरात, केरल, तमिलनाडु शीर्ष पर

तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,263 हो गयी है। राज्य में अब तक 4,62,30,987 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,56,490 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण के नये मामलों में कोयम्बटूर में 198, चेन्नई में 194, इरोड में 121 और चेंगलपेट में कोरोना वायरस संक्रमण के 119 नये मामले सामने आए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़