भारत में कोविड-19 टीके की अबतक 104 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं: सरकार

प्रतिरूप फोटो
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 29, 2021 7:06AM
मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम सात बजे तक देश में टीके की कुल 66,55,033 खुराक दी जा चुकी है, यह संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि अंतिम आंकड़े देर रात तक संकलित किये जाएंगे। देश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को खुराक देने के साथ शुरू हुई थी।
नयी दिल्ली| भारत में कोविड-19 से बचाव के लिए दिये जाने वाले टीके की खुराक की संख्या बृहस्पतिवार को 104 करोड़ से अधिक हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम सात बजे तक देश में टीके की कुल 66,55,033 खुराक दी जा चुकी है, यह संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि अंतिम आंकड़े देर रात तक संकलित किये जाएंगे।
गौरतलब है कि देश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को खुराक देने के साथ शुरू हुई थी।
इसे भी पढ़ें: खराब प्रदर्शन वाले जिलों में टीकाकरण के लिए हर घर दस्तक अभियान शुरू किया जाएगा: सरकार
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़