दक्षिणी दिल्ली में सबसे ज्यादा VVPAT मशीनों को बदला गया

most-vvpat-machines-have-been-changed-in-south-delhi
[email protected] । May 13 2019 10:01AM

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि वीवीपैट मशीनें रोशनी और गर्मी के प्रति बहुत संवेदनशील होती हैं और नयी तकनीक होने की वजह से इनमें गड़बड़ियां आ जाती हैं और कुछ जगहों पर मतदान में देरी हो जाती है।

नयी दिल्ली। दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी आई और उन्हें बदला गया, वहीं उत्तर पूर्व दिल्ली में सबसे कम ईवीएम बदली गयीं और इन गड़बड़ियों की वजह से रविवार को मतदान प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि वीवीपैट मशीनें रोशनी और गर्मी के प्रति बहुत संवेदनशील होती हैं और नयी तकनीक होने की वजह से इनमें गड़बड़ियां आ जाती हैं और कुछ जगहों पर मतदान में देरी हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में कई इलाकों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिलीं

निर्माण भवन के मतदान केंद्र पर ईवीएम में तीन बार तकनीकी गड़बड़ी दर्ज की गयी और इन्हें बदला गया। यहां उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत कई हस्तियों ने मतदान किया। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार सबसे पहले ईवीएम में सुबह 7:30 बजे समस्या आई। इसके बाद सुबह 9:30 बजे और फिर 10:30 बजे दिक्कत आई जिसकी वजह से मतदान में देरी हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़