कई बार कहने के बावजूद सांसदों ने नहीं किया बाल गृहों का दौरा: मेनका गांधी

mps-did-not-visit-the-shelters-home-says-maneka-gandhi
[email protected] । Aug 25 2018 4:11PM

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज कहा कि वह पिछले चार वर्षों में सांसदों को अपने क्षेत्र के बालगृहों का निरीक्षण करने के लिए कई बार लिख चुकी हैं, लेकिन कोई भी सांसद एक बार भी बालगृहों में नहीं पहुंचा।

नयी दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज कहा कि वह पिछले चार वर्षों में सांसदों को अपने क्षेत्र के बालगृहों का निरीक्षण करने के लिए कई बार लिख चुकी हैं, लेकिन कोई भी सांसद एक बार भी बालगृहों में नहीं पहुंचा। मेनका ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘मैं पिछले चार वर्षों से सभी सांसदों को लिखती आ रही हूं कि वे अपने क्षेत्रों के बाल गृहों की निगरानी करें क्योंकि सरकार हमेशा निरीक्षण नहीं कर सकती। मैंने उनको उनके क्षेत्रों के सभी बालगृहों की सूची सौंपी।’

उन्होंने कहा, ‘कोई एक सांसद भी इन केंद्रों में एक बार भी नहीं गया। मैं सांसदों से आग्रह करना चाहती हूं कि वे जाएं।’ वह बिहार के मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना के संदर्भ में बात कर रही थीं। मंत्री ने चार साल में अपने मंत्रालय द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया और कहा, ‘महिलाओं की मदद के लिए वन स्टॉप सेंटर खोले गए।

आज के समय में हम 600 वन स्टॉप सेंटर बनाने जा रहे हैं। हमने इन सेंटर में 12 लाख महिलाओं की मदद की है। उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ उनके मंत्रालय की बड़ी उपलब्धि रही है और इसमें भी पंजाब और हरियाणा ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़