महागठबंधन से अलग हुए मुकेश सहनी, RJD पर JDU का तंज- सिर मुड़ाते ही ओले पड़े

JDU

प्रसाद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रेवड़ीया बाट रहे थे, किसी को उप-मुख्यमंत्री, किसी को कुछ और, लेकिन वायदों के पिटारे के सहारे महागठबंधन के घटक दलों को लम्बे समय तक अपने साथ खींच कर रखने की कोशिश में वह लगातार नाकाम रहे। कई घटक दलों ने उनका साथ पहले ही छोड़ दिया परंतु आज जो हुआ वह सभी को हतप्रभ और स्तब्ध करने वाला था।

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन के सीट शेयरिंग के एलान के बीच एक घटक वीआईपी पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी द्वारा तेजस्वी यादव  की उपस्थिति में उनके साथ विश्वासघात एवं पीठ में खंजर भोंकने जैसे आरोपों के साथ तेजस्वी यादव के लिए सर मुंडाते के साथ ओले पड़ने की स्थिति उत्पन्न कर दी है। प्रसाद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रेवड़ीया बाट रहे थे, किसी को उप-मुख्यमंत्री, किसी को कुछ और, लेकिन वायदों के पिटारे के सहारे महागठबंधन के घटक दलों को लम्बे समय तक अपने साथ खींच कर रखने की कोशिश में वह लगातार नाकाम रहे। कई घटक दलों ने उनका साथ पहले ही छोड़ दिया परंतु आज जो हुआ वह सभी को हतप्रभ और स्तब्ध करने वाला था।

मोलतोल की राजनीति का भंडाफोड़ कैसे होता है ,यह आज पूरी दुनिया ने देखा। मुख्यमंत्री पद का सपना देखने वाले तेजस्वी जी के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। जनता के बीच आधार वह पहले ही खो चुके हैं, महागठबंधन लगातार बिखराव की स्थिति में है और मुकेश साहनी के साथ आज जो कुछ भी महागठबंधन में हुआ ,कहीं न कहींवह जोड़ तोड़ की राजनीति का विद्रूप स्वरूप ही कहा जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़