उत्तर प्रदेश के सहकारिता विभाग द्वारा की जा रही गेहूँ खरीद की मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने की समीक्षा

Mukut Bihari Verma
प्रतिरूप फोटो

उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में हो रही गेहूँ खरीद के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की।

उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत रबी विपणन वर्श 2021-22 में सहकारिता विभाग की क्रय एजेन्सियों-उप्र कोआपरेटिव फेडरेषन लि. (पीसीएफ), उप्र कोआपरेटिव यूनियन लि. (पीसीयू) एवं उप्र उपभोक्ता सहकारी संघ लि. (यूपीएसएस) द्वारा की जा रही गेहूँ खरीद की समीक्षा की गयी। क्रय एजेन्सियों द्वारा सहकारी समितियों में स्थापित गेहूँ क्रय केन्द्रों के माध्यम से अभी तक कुल 309353 कृशकों से 1556549.933 मी.टन गेहूँ की खरीद की गयी, जिसका मूल्य रू. 307418.61 लाख है। गत वर्श इसी अवधि में कुल 735404.48 मी.टन गेहूँ की खरीद की गयी थी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को क्रय केन्द्र पर आने वाले सभी कृशकों से गेहूँ क्रय सुनिष्चित करने तथा खरीदे गये गेहूँ के मूल्य का भुगतान कृशकों को निर्धारित समय में करने के निर्देष दिये।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में श्री एम.वी.एस. रामी रेड्डी, अपर मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग/ आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता द्वारा क्रय केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन्स का अनुपालन सुनिष्चित करते हुए खरीद किये जाने, खरीदे गये गेहूँ की यथाषीघ्र भारतीय खाद्य निगम में डिलीवरी करने तथा एफसीआई को स-समय बिलिंग करने के निर्देष सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। वीडियो कान्फ्रेंषिंग में उपस्थित महा प्रबन्धक, एफसीआई से संस्थाओं द्वारा की गयी डिलीवरी के सापेक्ष तत्काल पावती पत्र जारी करने एवं क्रय केन्द्रों द्वारा की गयी बिलिंग के सापेक्ष तत्काल भुगतान कराने का अनुरोध किया गया, जिससे धनराषि की उपलब्धता बनी रहे एवं कृशकों को स-समय भुगतान किया जा सके। वीडियो कान्फ्रेंषिंग में अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (क्रय विक्रय), सहकारिता, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस एवं एसडब्ल्यूसी के प्रबन्ध निदेषक, समस्त मण्डलीय संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक, सहकारिता, जिला सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़