स्वस्थ हुए मुलायम सिंह यादव, शाम को मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 8 2020 2:48PM
यादव को पेट और पेशाब संबंधी दिक्कतों की वजह से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी देखभाल कर रहे मेदांता अस्पताल के डॉ. राकेश कपूर ने कहा, वह अब स्वस्थ हैं।
लखनऊ। पूर्व रक्षा मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तबियत अब ठीक है और उन्हें शुक्रवार शाम तक अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। यादव को पेट और पेशाब संबंधी दिक्कतों की वजह से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी देखभाल कर रहे मेदांता अस्पताल के डॉ. राकेश कपूर ने कहा, वह अब स्वस्थ हैं। वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और संभवत: शाम तक उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी का बड़ा ऐलान, घर लौटने वाले मजदूरों की रेल यात्रा का खर्च उठाएगी कांग्रेस
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बताया कि नेताजी अब ठीक है। मुलायम (80) बुधवार रात को सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल गए थे, जहां डॉक्टरों ने उनके पेट और पेशाब संबंधी परेशानियों के मद्देनजर उन्हें अपनी निगरानी में रखने के लिए भर्ती कर लिया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












