मुलायम ने कोर्ट से कहा, बाह्य कारणों से चुनाव के ठीक पहले नयी याचिका दायर हुई

mulayam-told-the-court-a-new-petition-was-filed-just-before-the-election-due-to-external-reasons
[email protected] । Apr 12 2019 9:56AM

यादव ने कहा कि उनके और परिवार के खिलाफ याचिका 2005 में दायर की गई थी और सीबीआई तथा आयकर अधिकारियों को कुछ गड़बड़ नहीं मिली थी।

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने उच्चतम न्यायालय में आरोप लगाया है कि कांग्रेस का एक कार्यकर्ता उनके और परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के एक पुराने मामले को उठाने की कोशिश कर रहा है जिससे मौजूदा आम चुनाव के दौरान उनकी छवि धूमिल की जा सके। यादव ने 25 मार्च को जारी हुए एक नोटिस के जवाब में दायर हलफनामे में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने बाह्य कारणों से नयी याचिका दायर की और उनका मकसद “ठीक चुनाव और 2019 के आम चुनावों की पूर्व संध्या पर दुर्भावनापूर्ण कारणों” से राजनीतिक बढ़त हासिल करने की है। 

इसे भी पढ़ें: काले धन के मुद्दे पर पवार ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

चतुर्वेदी ने अपनी याचिका में तीन सपा नेताओं- यादव और उनके दो बेटों, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश और प्रतीक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई को यह निर्देश देने की मांग की थी कि वह या तो उच्चतम न्यायालय या फिर मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष स्थिति रिपोर्ट दायर करे। 

इसे भी पढ़ें: राजद का घोषणापत्र जनता नहीं बल्कि लालू को खुश करने के लिए है: मंगल पांडेय

हलफनामे में दावा किया गया, “याचिका प्रमाणिक नहीं है और बाह्य कारणों से दायर की गई है और इसका उद्देश्य यादव और उनके परिवार की छवि को धूमिल करना है खासतौर पर तब जब याचिकाकर्ता यह जानता है कि प्रतिवादी आगामी आम चुनावों में भाग लेगा।” इसमें कहा गया कि याचिकाकर्ता राजनीतिक विरोधियों से जुड़े हैं और वह खुद भी पूर्व में चुनाव लड़कर हार चुके हैं। यादव ने कहा कि उनके और परिवार के खिलाफ याचिका 2005 में दायर की गई थी और सीबीआई तथा आयकर अधिकारियों को कुछ गड़बड़ नहीं मिली थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़