Mumbai: सीएसटीएम पर लोहे के ढांचे पर चढ़ा शख्स, जान देने की धमकी दी

CSTM
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि करीब आधे घंटे से अधिक समय बाद वह गडग एक्सप्रेस के एक डिब्बे की छत पर कूद गया, जो प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर खड़ी थी। शख्स को हिरासत में ले लिया गया।

मुंबई। महाराष्ट्र में एक विक्षिप्त व्यक्ति ने शनिवार की शाम रेलवे अधिकारियों को उस वक्त सकते में डाल दिया, जब वह यहां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) स्टेशन पर लोहे के ढांचे पर चढ़ गया और अपनी जान देने की धमकी देने लगा। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि करीब आधे घंटे से अधिक समय बाद वह गडग एक्सप्रेस के एक डिब्बे की छत पर कूद गया, जो प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर खड़ी थी। शख्स को हिरासत में ले लिया गया। ‍अधिकारी के मुताबिक, व्यक्ति रात करीब नौ बजे लोहे के ढांचे पर चढ़ गया और हाईटेंशन ओवरहेड तार पर कूदने की धमकी देने लगा।

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने बेंगलुरु में मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया

एहतियात के तौर पर रेलवे अधिकारियों ने बिजली की आपूर्ति बंद कर दी, यहां तक ​​कि पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उसे समझाने की कोशिश की कि वह कोई जल्दबाजी न करे। रात करीब 10 बजे व्यक्ति नीचे गडग एक्सप्रेस के एक डिब्बे की छत पर कूद गया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़