मुंबई में झुग्गी बस्ती में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत, परिवार हुए बेघर

 slum fire
प्रतिरूप फोटो
ANI

आग ने अप्पा पाड़ा इलाके स्थित झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और आग को नियंत्रित कर लिया गया है। अधिकारी के मुताबिक, आग में 10,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली 2,000 से 3,000 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।

मुंबई के उपनगरीय मलाड में सोमवार दोपहर झुग्गी बस्ती इलाके में भीषण आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई परिवार बेघर हो गए। मृत व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पायी है। यह जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि आग ने अप्पा पाड़ा इलाके स्थित झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और आग को नियंत्रित कर लिया गया है। अधिकारी के मुताबिक, आग में 10,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली 2,000 से 3,000 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।

इसे भी पढ़ें: Tripura, Nagaland और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की झुलस कर मौत हो गई, जबकि कई परिवार बेघर हो गए और उन्हें तीन स्थानों पर अस्थायी आवास और भोजन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पायी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। इलाके से उठता धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। आग लगने के कारण के बारे में तत्काल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़