Uttar Pradesh : गोंडा में मुठभेड़ के बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 25 हजार रुपये इनाम

encounter in Gonda
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि जिले के छपिया थाना क्षेत्र के चांदा रत्ती गांव में तीन और चार मार्च की दरमियानी रात को एक विद्यालय के प्रधानाचार्य की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह अपने रिश्तेदार के घर एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।

गोंडा। गोंडा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हत्या के कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था और वह दो माह से फरार था। मुठभेड़ में घायल होने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि जिले के छपिया थाना क्षेत्र के चांदा रत्ती गांव में तीन और चार मार्च की दरमियानी रात को एक विद्यालय के प्रधानाचार्य की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह अपने रिश्तेदार के घर एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra : शेयर कारोबार घोटाले में बैंक मैनेजर, उनके भाई और दोस्त ने 84 लाख रुपये गंवाए

उन्होंने बताया कि सिसहनी गांव के निवासी अजय वर्मा और राज सिंह पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने राज सिंह को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अजय तभी से फरार था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अजय पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात पुलिस के एक दल ने छपिया थाना क्षेत्र के बगही बगिया के पास अजय को घेर लिया जिसके बाद उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो कि उसके पैर में लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से अवैध हथियार, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़