फरीदाबाद में प्रेमिका बनी खूंखार कातिल, पेट्रोल डालकर प्रेमी को लगा दी आग

murder
Saheen khan । Oct 29 2021 4:32AM

10 दिन पहले मिले एक अज्ञात शव की पहचान कर फरीदाबाद पुलिस ने मिस्ट्री सुलझा दी है। इस मिस्ट्री पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 65 और थाना सिटी बल्लभगढ़ की पुलिस टीम ने जांच की था।

नयी दिल्ली। दिल्ली के करीब फरीदाबाद में एक अज्ञात शव के मर्डर की मिस्ट्री क्राइम ब्रांच पुलिस ने सुलझा दी है। नाइजीरियन कहे जाने वाले अधजले व्यक्ति के शव को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले पर कहा है कि ये नाइजीरियन व्यक्ति नहीं दरअसल बल्लभगढ़ रहले वाला व्यक्ति है। पुलिस ने मामले में जांच के बाद मृतक की प्रेमिका को अरेस्ट किया है। ऐसा आरोप है कि उस वयक्ति की प्रेमिका ने ही आग लगाकर उसकी हत्या की है।

इसे भी पढ़ें: बिहार निवास में हुआ बिहार की कला देहरी 'बिहारिका' का लोकार्पण

मृतक की गुमशूदगी की परिवार ने की थी शिकायत

जी न्यूज़ की खबर के अनुसार मृतक के हुलिए को देखते हुए ऐसा कहा गया था कि वे कोई नाइजीरियन व्यक्ति है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया था। पुलिस जांच में सामने आया कि यह शव बल्लभगढ़ की भाटिया कॉलोनी के रहने वाले पवन का है और इसके लिए मृतक पवन के भाई जितेंद्र ने 18 अक्टूबर को बल्लभगढ़ थाने में शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया कि उसका छोटा भाई पवन एक कुरियर कंपनी में काम करता है, वह 16 अक्टूबर को सुबह करीब 6 बजे ड्यूटी के लिए घर से निकला था और जब वे शाम को घर वापस नहीं आया तो उन्हें उसकी चिंता होने लगी।

इसे भी पढ़ें: BJP कार्यकर्ता ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, बीजेपी ने विकास नहीं विनाश किया, इन्हें वोट देने वाला निकम्मा 

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था मृतक

मृतक के भाई को उसकी एक महिला के साथ दोस्ती के बारे में पता था जिसके बाद उसने  महिला को फोन करके पूछा तो उसने बताया कि वह उसके पास आया था लेकिन अपना लैपटॉप और गाड़ी वहीं छोड़कर शाम करीब 4 बजे यहां से चला गया। इसके बाद जितेंद्र ने अपने पवन की कंपनी और दोस्तों तथा रिश्तेदारों में पूछताछ की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जितेंद्र की शिकायत पर गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश की  जा रही था। उधर, थाना BPTP की टीम अधजले शव की शिनाख्त में जुटी हुई थी, फरीदाबाद में रह रहे कई नाइजीरियनों से मृतक की शिनाख्त करवाई गई. हालांकि पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिल सकी। खबरों की मानें तो, क्राइम ब्रांच 65 और बल्लभगढ़ थाने की पुलिस टीम ने मामले की जांच में पाया कि थाना बीपीटीपी एरिया में बरामद शव पवन का ही है जिसके बाद पुलिस ने तथ्यों के आधार पर पवन की महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया।

महिला का कहना, बेटी पर रखता था बुरी नजर

आरोपित महिला की जांच के बाद मालूम हुआ कि वे पंजाब की रहने वाली थी और पवन की ही कंपनी में काम करती थी। वर्ष 2018 में ब्लड कैंसर की वजह से उसके पति की मृत्यु हो गई थी। पति की जगह आरोपी महिला की नौकरी लग गई और वहीं से दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। जिसके बाद दोनों बल्लभगढ़ में लिव-इन में रहने लगे। महिला ने पुलिस को बताया कि पवन उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी पर गलत नजर रखने लगा था। महिला ने जब इस बारे में पवन से बात की तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। ये कहा सुनी काफी बड़ गई जिसके बाद उसे मारने की महिला ने योजना बनाई। और हत्या के कुछ दिन पहले उसने एक बोटल में पेट्रोल लाकर रख लिया था।

महिला ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

महिला ने पहले पवन को 16 अक्टूबर के दिन नींद की गोलियां खिला दीं और उसे ऑटो में बिठाकर काफी समय तक घूमती रही। रात को वह करीब 10.30 बजे उसे अपने साथ सेक्टर 75 स्थित एक सुनसान जगह पर ले गई, इसी जगह पर रात करीब 12:30 बजे उसने पवन के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गई। बीपीटीपी थाने में 174 CRPC की कार्रवाई करके डेड बॉडी को शिनाख्त के लिए बीके हॉस्पिटल में रखवाया गया था। क्राईम ब्राचं ने इस मामले में CCTV फुटेज, वैज्ञानिक पहलुओं और गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी महिला को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया। मामले में आगे पूछ्ताछ के लिए महिला को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़