जेपी नड्डा ने भाजपा सदस्यों से 'टीका उत्सव' को सफल बनाने का किया आग्रह, बोले- PM मोदी के सुझावों का करें पालन

JP Nadda

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भाजपा सदस्यों से आग्रह किया कि वे इस अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझावों का पूरी तरह से पालन करें।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को पार्टी सदस्यों से कहा कि वे ‘टीका उत्सव’ को सफल बनाने और समाज को स्वस्थ रखने में मदद करें। टीका उत्सव का उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में पात्र लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाना है। नड्डा ने भाजपा सदस्यों से आग्रह किया कि वे इस अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझावों का पूरी तरह से पालन करें। मोदी ने रविवार को इस बात पर जोर दिया कि 11 से 14 अप्रैल के बीच टीकाकरण अभियान कोविड-19 के खिलाफ दूसरी बड़ी लड़ाई की शुरुआत है। मोदी ने वायरस से मुकाबला करने के लिए लोगों को कई सुझाव दिए और उनसे व्यक्तिगत और सामाजिक स्वच्छता पर ध्यान देने का आग्रह किया। 

इसे भी पढ़ें: राघव चड्ढा ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- टीकाकरण में देशवासियों को प्राथमिकता देना समय की है जरूरत 

प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी मदद करें। उन्होंने लोगों से कोविड-19 के ऐसे मरीजों को इलाज में मदद मुहैया कराने को कहा, जिनके पास संसाधन या जानकारी का अभाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनकर लोग स्वयं को और अन्य को बचा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़