नगालैंड में नौ और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, कुल संख्या 18 हुयी

नगालैंड

फोम ने बताया कि संक्रमण के सभी नये मरीज चेन्नई से श्रमिक विशेष ट्रेन के माध्यम से 22 मई को राज्य लौटे लोगों में शामिल हैं। ट्रेन से प्रदेश के 1328 लोग वापस आये हैं जो कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लागू लॉ​कडाउन के कारण तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में फंस गये थे।

कोहिमा।  नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नये मामले सामने आने के बाद बृहस्पितवार को प्रदेश में संक्रमितोंकी संख्या बढ़ कर 18 हो गयी है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने यह जानकारी दी। फोम ने बताया कि संक्रमण के सभी नये मरीज चेन्नई से श्रमिक विशेष ट्रेन के माध्यम से 22 मई को राज्य लौटे लोगों में शामिल हैं। ट्रेन से प्रदेश के 1328 लोग वापस आये हैं जो कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लागू लॉ​कडाउन के कारण तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में फंस गये थे। मंत्री ने ट्वीट कर कहा, नौ लागों में कोविड—19 के संक्रमण की पुष्टि हुयी है। इनमें से छह दीमापुर और तीन त्वैनसांग जिले के हैं। बुधवार को पांच अन्य लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच चेन्नई से आये एक व्यक्ति को कोहिमा के एक पृथक—वास केंद्र से मंगलवार को छुट्टी दे दी गयी थी। हालांकि, अभी उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़