फेक न्यूज़ को रोकना बेहद जरूरी, नायडू बोले- यह भ्रम और दहशत का कारण बनती हैं

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू ने ‘फेक न्यूज़’ के ‘खतरे’ पर चिंता जताते हुए बृहस्पतिवार को भारतीय प्रेस परिषद और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन से इसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने का अनुरोध किया। उन्होंने पाठकों और दर्शकों को सूचना के प्रसार में निष्पक्षता और सटीकता बनाए रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
इसे भी पढ़ें: फेक न्यूज पर मोदी सरकार का FACT लगाएगा ब्रेक
भारतीय महिला प्रेस कोर (आईडब्ल्यूपीसी) के रजत जयंती समारोह में नायडू ने फर्जी और छेड़छाड़ की गई खबर को ‘खतरा’ बताया और कहा कि यह अक्सर अव्यवस्था, भ्रम और दहशत का कारण बनती हैं। उपराष्ट्रपति की ओर से जारी बयान में यह बाते कही गई।
इसे भी पढ़ें: जनसरोकारों से दूरी रखते हुए अपना प्रसार करता चला जा रहा है मीडिया
उन्होंने कहा कि मीडिया पर यह बड़ी जिम्मेदारी है कि वह न सिर्फ लोगों को सटीक जानकारी मुहैया कराए बल्कि लोगों को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में भी जागरूक करे। उन्होंने भारतीय प्रेस परिषद और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन से सामूहिक प्रयास करके फेक न्यूज को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने की अपील की।
पत्रकारिता से अपेक्षित है कि वह नागरिकों का सशक्तिकरण करे। मीडिया का दायित्व सिर्फ सही सूचना प्रदान करना ही नहीं बल्कि लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के विषय में शिक्षित करना भी है।@iwpcdelhi
— Vice President of India (@VPSecretariat) November 28, 2019
अन्य न्यूज़