JNU हिंसा पर बोले नकवी, सौहार्द को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास होगा परास्त

naqvi-said-on-jnu-violence-attempts-to-disintegrate-harmony-will-be-defeated
[email protected] । Jan 7 2020 2:58PM

नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ लोग झूठ’’ का झंडा बुलंद कर लोगों को भटकाने-भरमाने की कोशिश कर रहे हैं तथा नागरिकता कानून को केंद्रबिंदु बनाकर भ्रम फैलाकर पायरेटेड’’ दुष्प्रचार औरप्रदर्शन कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर  भ्रम एवं दुष्प्रचार से प्रभावित प्रदर्शनों’’ के जरिए किया जा रहा देश के सौहार्द और एकता को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास परास्त होगा क्योंकि यह कानून नागरिकता देने का है, छीनने का नहीं। नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ लोग  झूठ’’ का झंडा बुलंद कर लोगों को भटकाने-भरमाने की कोशिश कर रहे हैं तथा नागरिकता कानून को केंद्रबिंदु बनाकर भ्रम फैलाकर पायरेटेड’’ दुष्प्रचार औरप्रदर्शन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के राज्यपाल और नकवी ने मुम्बई में ‘हुनर हाट’ का किया उद्घाटन

उन्होंने छात्रों और युवाओं से अपील की कि भ्रम-भय’’ से प्रभावित न हों, और देश के एकता-सौहार्द के ताने-बाने को मजबूत करने में भागीदारी-हिस्सेदारी करें क्योंकि यह कानून नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि सभी भारतीयों के नागरिक, सामाजिक, धार्मिक, संवैधानिक अधिकार पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी भी भारतीय के अधिकारों पर कोई खतरा नहीं था, न है और न कभी होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़