गुजरात दंगों पर नानावती आयोग की जाँच रिपोर्ट में मोदी को क्लीन चिट

narendra-modi-gets-clean-chit-in-nanavati-report-on-gujarat-riots

नानावती आयोग ने गुजरात दंगों पर राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी सहित भाजपा के दो अन्य नेताओं अशोक भट और हरेन पांड्या को भी क्लीन चिट दी है। हालांकि तीन आईएस अधिकारियों की भूमिका को संदिग्ध बताया गया है।

अहमदाबाद। 2002 के गुजरात दंगों पर नानावती आयोग की रिपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी तरह क्लीन चिट दी गयी है। आयोग की अंतिम रिपोर्ट को आज राज्य विधानसभा में पेश किया गया। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की दंगों में किसी तरह की कोई भूमिका नहीं थी। नानावती आयोग ने मोदी सहित भाजपा के दो अन्य नेताओं अशोक भट और हरेन पांड्या को भी क्लीन चिट दी है। हालांकि तीन आईएस अधिकारियों की भूमिका को संदिग्ध बताया गया है। 

नानावती आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि दंगों को किसी भी तरह का सत्ता या सत्तारुढ़ पार्टी की ओर से समर्थन प्राप्त नहीं था और स्थानीय लोगों की ओर से ही हिंसा हुई। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि गोधरा अग्निकांड के बाद राज्य में जिन भी इलाकों में दंगे हुए उनमें कोई भी पूर्व नियोजित नहीं था और गोधरा अग्निकांड के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री का दौरा भी हालात के जायजे के लिए था ना कि दंगा भड़काने के लिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़