नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोपोर में आतंकी हमले की निंदा की

नेशनल कॉन्फ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले की निंदा की। अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सोपोर से बेहद दुखी करने वाली खबरें आ रही हैं।
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले की निंदा की। अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सोपोर से बेहद दुखी करने वाली खबरें आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें: डॉक्टरों पर हमलों के खिलाफ 18 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा आईएमए
बिना किसी किंतु-परंतु के इस तरह के हमले की निंदा की जानी चाहिए। घायल लोगों के लिए प्रार्थनाएं और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं।’’ पूर्व मुख्यमंत्री सोपोर में सुरक्षा बलों पर हमले पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस हमले में दो पुलिसकर्मी और दो असैन्य नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
अन्य न्यूज़












