नवी मुंबई: बच्ची से दुर्व्यवहार के विरोध में अभिभावकों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

Parents protest
ANI

पुलिस ने 22 अप्रैल को हुई इस घटना के सिलसिले में स्कूल वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नवी मुंबई के एक प्रतिष्ठित स्कूल में चार साल की छात्रा से स्कूल वैन चालक द्वारा कथित दुर्व्यवहार के मामले में सोमवार सुबह सैकड़ों अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने 22 अप्रैल को हुई इस घटना के सिलसिले में स्कूल वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अभिभावकों ने स्कूल के बाहर तख्तियां लेकर नारे लगाए और प्रधानाचार्य को बर्खास्त करने की मांग की। कई प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टियां बांध रखी थीं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक अभिभावक ने स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य पर इस गंभीर मुद्दे के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। अभिभावकों ने सवाल किया, उन्होंने कोई आश्वासन नहीं दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़