नौसेना ने एक मालवाहक जहाज में आग लगने के बाद अपने पोत को मदद के लिए भेजा

Indian Navy
ANI

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारतीय मूल के चालक दल के 14 सदस्यों के साथ यह जहाजभारत में कांडला से ओमान के शिनास जा रहा था, तभी इसके इंजन कक्ष में भीषण आग लग गयी और जहाज में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी।

 भारतीय नौसेना ने द्वीपीय देश पलाऊ के ध्वज वाले एक जहाज के इंजन कक्ष में भीषण आग लगने के बाद उसकी सहायता के लिए अपने ‘स्टील्थ फ्रिगेट’ पोत को तैनात किया है। नौसेना के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

‘स्टील्थ फ्रिगेट’ वह जहाज होता है जिसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि वह दुश्मन की निगरानी प्रणालियों जैसे रडार या सोनार पर आसानी से न दिखे। पलाऊ के इस संकटग्रस्त जहाज में भारतीय मूल के चालक दल के 14 सदस्य सवार थे। यह जहाज गुजरात के कांडला से ओमान के शिनास जा रहा था।

नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार, स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तबर ने रविवार को एमटी यी चेंग 6 की सहायता के लिए आए संदेश पर कार्रवाई की। यह जहाज अभी ओमान की खाड़ी में तैनात है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारतीय मूल के चालक दल के 14 सदस्यों के साथ यह जहाजभारत में कांडला से ओमान के शिनास जा रहा था, तभी इसके इंजन कक्ष में भीषण आग लग गयी और जहाज में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी।’’ उन्होंने बताया कि आईएनएस तबर से अग्निशमन दल और उपकरणों को नाव और हेलीकॉप्टर द्वारा संकटग्रस्ट जहाज पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़