नवाब मलिक का आरोप, फर्जी थी NCB की क्रूज पर छापेमारी, जांच एजेंसी के निदेशक ने दिया करारा जवाब

Nawab Malik
रेनू तिवारी । Oct 7 2021 9:56AM

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित 13 लोगों की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भी हलचल होती दिखाई दे रही हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि पिछले हफ्ते लक्जरी क्रूज लाइनर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की छापेमारी 'फर्जी' थी।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित 13 लोगों की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भी हलचल होती दिखाई दे रही हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि पिछले हफ्ते लक्जरी क्रूज लाइनर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की छापेमारी "फर्जी" थी, उन्हें क्रूज से कोई भी नशीला पदार्थ नहीं मिला। इसके अलावा नवाब मलिक ने छापेमारी के दौरान एनसीबी के दल के साथ दो लोगों की मौजूदगी पर भी सवाल उठाया और आरोप लगाया कि इनमें से एक व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सदस्य था। अब नवाब मलिक के सभी आरोपों का नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने करारा जवाब दिया है। एनसीबी मुंबई के निदेशक समीर वानखेड़े ने गुरुवार को कहा, "कानून के दायरे में सभी कार्रवाई की गई है।" 

एनसीबी निदेशक समीर वानखेड़े का नवाब मलिक को करारा जवाब

इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए, समीर वानखेड़े ने कहा कि जब्ती मेमो (पंचनामा) कानून द्वारा स्थापित प्रावधानों के अनुसार तैयार किए गए थे। वानखाड़े ने कहा, 'हम पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं, फिर भी आपको बता दें कि हमने 9 नाम दिए हैं जिन्होंने पंचनामा किया, सारी कार्रवाई कानून के दायरे में की गई है।' 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले ही हेमंत सोरेन ने ‘पीएसए’ ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया 

राकांपा के नवाब मलिक ने एनसीबी की छापेमारी को बताया था ‘‘फर्जी’’ 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुंबई के तट के निकट एक क्रूज पोत पर दो अक्टूबर को की गई स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की छापेमारी ‘‘फर्जी’’ थी और इस दौरान कोई मादक पदार्थ नहीं मिला था। पार्टी ने छापेमारी के दौरान एनसीबी के दल के साथ दो लोगों की मौजूदगी पर भी सवाल उठाया और आरोप लगाया कि इनमें से एक व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सदस्य था। भाजपा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यदि कोई सबूत नहीं होता, तो अदालत ने इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत मंजूर कर ली होती। एनसीबी ने भी इन आरोपों को निराधार बताया है। गोवा जा रहे पोत से शनिवार को कथित रूप से नशीले पदार्थ बरामद करने के बाद एनसीबी आर्यन खान समेत 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan Earthquake: दक्षिणी पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके, 20 की मौत, 200 से ज्यादा बुरी तरह घायल 


नवाब मलिक का आरोप क्रूस से एनसीबी को ड्रग्स नहीं मिला

राकांपा के प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने यहां दावा किया, ‘‘यह (छापेमारी) फर्जी नाटक था। उन्हें पोत पर कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला।’’ उन्होंने कुछ वीडियो भी जारी किए, जिनके बारे में बताया जा रहा है कि ये वीडियो छापेमारी से संबंधित हैं। राकांपा नेता ने कहा कि एक वीडियो में आर्यन खान को ले जाता दिख रहा ‘गोसावी’ नाम का व्यक्ति एनसीबी का अधिकारी नहीं है और उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार वह कुआलालम्पुर में रहने वाला एक निजी जासूस है। मलिक ने आरोप लगाया कि इसके अलावा एक अन्य वीडियो में दो व्यक्ति इस मामले में गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट को ले जाते दिख रहे हैं और इनमें से एक भाजपा का सदस्य है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि ये दोनों एनसीबी के अधिकारी नहीं हैं, तो वे हाई-प्रोफाइल लोगों (आर्यन और मर्चेंट) को क्यों ले जा रहे थे।’’ मलिक ने दावा किया कि मर्चेंट के साथ देखा गया व्यक्ति 21 से 22 सितंबर को गुजरात में था और उसका संबंध मुंद्रा बंदरगाह से 3,000 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती के मामले से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने भाजपा से इस व्यक्ति की पहचान उजागर करने को कहा। 

बॉलीवुड को बदनाम करने की भाजपा की साजिश

मलिक ने कहा, ‘‘भाजपा महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए पूरे एनसीबी का इस्तेमाल कर रही है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि एनसीबी उन लोगों को निशाना बना रहा है, जो भगवा दल के खिलाफ हैं। उल्लेखनीय है कि मलिक के दामाद समीर खान को मादक पदार्थों के एक कथित मामले में 13 जनवरी, 2021 को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। समीर खान को सितंबर में जमानत पर रिहा गया है। 

एनसीबी ने कहा एजेंसी पर लगाए गए सारे आपोर निराधार 

इस बीच एनसीबी के उप महानिरीक्षक ज्ञानेश्वर सिंह ने एक बयान में कहा कि एजेंसी पर लगाए गए ‘‘कुछ आरोप’’ निराधार हैं और ये संभवत: ‘‘उन कानूनी कार्रवाई के जवाब में’’ लगाए गए हैं, जो उसने पहले की हैं। उन्होंने कहा कि एनसीबी की प्रक्रिया ‘‘पेशेवर और कानूनी रूप से पारदर्शी और निष्पक्ष रही है और रहेगी।’’ एजेंसी ने कहा, ‘‘प्रभाकर सेल, किरण गोसावी, मनीष भानुशाली, ऑब्रे गोमेज, आदिल उस्मानी, वी वेगनकर, अपर्णा राणे, प्रकाश बहादुर, शोएब फैज और मुजम्मिल इब्राहिम नाम के व्यक्ति एनसीबी से स्वतंत्र गवाह (पंच) के रूप में जुड़े थे।’’ मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए स्थानीय भाजपा विधायक अतुल भाटखलकर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन में शराब की दुकानें सबसे पहले खोलीं, उसने चंद्रपुर में प्रतिबंध हटाने का भी फैसला किया और अब नवाब मलिक ने एनसीबी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब आर्यन को अदालत में पेश किया गया था, तो फौजदारी मामलों के एक वरिष्ठ वकील ने उनका प्रतिनिधित्व किया। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने (आर्यन के वकील ने) आर्यन के बचाव में दलीलें दीं, लेकिन अदालत ने उनकी हिरासत एनसीबी को केवल इसलिए सौंप दी, क्योंकि उनके खिलाफ ठोस सबूत थे। यदि कोई सबूत नहीं होता, तो उन्हें तत्काल जमानत मिल गई होती।’’ उन्होंने कहा कि मलिक के आरोप अदालत की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं। भाजपा नेता ने यह भी सवाल किया कि क्या मलिक अपने दामाद की ओर से एनसीबी पर निशाना साध रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़