नवाब मलिक का देवेंद्र फडणवीस पर तीखा हमला, कहा- अगर अंडरवर्ल्ड से मेरे संबंध थे तो जांच क्यों नहीं करवायी

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नवाब मलिक ने कहा, 'ऐसा कहा जाता था कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन हैं। मैंने अपने जीवन के 62 साल इस शहर में बिताए हैं। किसी में भी यह कहने की हिम्मत नहीं है कि मेरे पास अंडरवर्ल्ड कनेक्शन हैं।
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि किसी में भी यह दावा करने की हिम्मत नहीं है कि मैं अंडरवर्ल्ड से संबंध रखता हूं।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नवाब मलिक ने कहा, "ऐसा कहा जाता था कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन हैं। मैंने अपने जीवन के 62 साल इस शहर में बिताए हैं। किसी में भी यह कहने की हिम्मत नहीं है कि मेरे पास अंडरवर्ल्ड कनेक्शन हैं। नवाब मलिक ने कहा, देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे और उनके पास गृह विभाग था। अगर उन्हें लगता था कि मेरे अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं तो वह जांच करा सकते थे।
इसे भी पढ़ें: उपचुनाव मतगणना: राजस्थान के धरियावद में कांग्रेस उम्मीदवार 337 वोटों से आगे
राकांपा नेता ने आगे कहा, "कहा जाता है कि जो शीशे के घरों में रहते हैं उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए। मैं शीशे के घर में नहीं रहता।"
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूके के पीएम बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता,जलवायु परिवर्तन पर हुई पर चर्चा
नवाब मलिक की यह टिप्पणी देवेंद्र फडणवीस के यह कहने के एक दिन बाद आई है कि वह दिवाली के बाद राकांपा नेता के "अंडरवर्ल्ड लिंक" के बारे में खुलासे करके "बम फोड़ेंगे"। वाकयुद्ध तब शुरू हुआ जब राकांपा नेता नवाब मलिक ने कथित ड्रग तस्कर जयदीप राणा की अमृता फडणवीस के साथ एक तस्वीर ट्वीट की और दावा किया कि उनके देवेंद्र फडणवीस के साथ संबंध थे। उन्होंने कथित ड्रग डीलर के साथ देवेंद्र फडणवीस की एक समान तस्वीर भी पोस्ट की।
मंगलवार को नवाब मलिक ने दोहराया कि उनके पास कथित ड्रग पेडलर के साथ देवेंद्र फडणवीस के संबंधों के सबूत हैं।
इन आरोपों पर कि वह इस तरह के बयान देकर अपने दामाद के खिलाफ प्राथमिकी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे थे, मलिक ने कहा कि समीर खान से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है।
As per information available with me, as soon as Wankhede (Sameer Wankhede) joined this dept, he raised his private Army. Kiran Gosavi. Manish Bhanushali, Fletcher Patel, Adil Usmani, Sam D'Souza are all the players in that private Army: Maharashtra Minister Nawab Malik pic.twitter.com/arg622PD02
— ANI (@ANI) November 2, 2021
अन्य न्यूज़












