NC ने फारूक अबदुल्ला के साथ ED की पूछताछ को बताया बदले की कार्रवाई, कहा- हम उनके एकता मिशन के साथ खड़े हैं

Farooq Abdullah

नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के महासचिव अली मोहम्मद सागर की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘हम जम्मू कश्मीर में अपने नेता और उनके एकता मिशन के साथ पूरी तरह से खड़े हैं।

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बुधवार को कहा कि पार्टी अपने अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और केन्द्र शसित प्रदेश में उनके ‘‘एकता मिशन’’ को पूरा समर्थन देती है। पार्टी ने फारूक अब्दुल्ला को वित्तीय अनियमितता मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद एक प्रस्ताव पारित किया और केन्द्र की ‘‘बदले’’ की कार्रवाई की निंदा की।

इसे भी पढ़ें: सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, जम्मू कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकी ढेर

नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के महासचिव अली मोहम्मद सागर की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘हम जम्मू कश्मीर में अपने नेता और उनके एकता मिशन के साथ पूरी तरह से खड़े हैं। जम्मू कश्मीर के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने का हमारा संकल्प इस तरह की कार्रवाई से प्रभावित नहीं होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़