झारखंड के स्कूल-कॉलेज में लागू होंगे एनसीसी के नये पाठ्यक्रम

NCC Curriculum
प्रतिरूप फोटो

मेजर जनरल इन्द्रबालन ने बताया कि अब तक एनसीसी द्वारा कैडेट के प्रशिक्षण में कई तरह के बदलाव किये गये हैं, जिसमें नई शिक्षा पद्धति के अनुरूप विश्वविद्यालय में विषय के तौर पर एनसीसी को लागू किया जाना एक अनूठा कदम है।

रांची| झारखंड के स्कूलों और कॉलेजों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के नये पाठ्यक्रम की योजना लागू की जाएगी जिसके लिये राज्य सरकार की सहमति प्राप्त हो चुकी है। बिहार-झारखंड एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इन्द्रबालन ने करमटोली चौक के नजदीक स्थित एनसीसी कैंपस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मेजर जनरल इन्द्रबालन ने बताया कि अब तक एनसीसी द्वारा कैडेट के प्रशिक्षण में कई तरह के बदलाव किये गये हैं, जिसमें नई शिक्षा पद्धति के अनुरूप विश्वविद्यालय में विषय के तौर पर एनसीसी को लागू किया जाना एक अनूठा कदम है।

इसे भी पढ़ें: उच्च न्यायालय ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के आदेश को बढ़ाया

उन्होंने बताया कि नयी योजना के तहत एनसीसी कैडेट को प्रस्तुतिकरण से अंकों का फायदा मिलेगा। साथ ही अकादमिक तौर पर इसे मान्यता मिल सकेगी। अब तक अतिरिक्त गतिविधि के तौर पर एनसीसी का प्रशिक्षण होता था और राज्य की नीतियों के अनुसार ही कैडेट को लाभ मिल पाता था।

मेजर जनरल इन्द्रबालन ने कहा कि ऐसे कॉलेज और स्कूलों को भी चिन्ह्ति किया जायेगा जो एनसीसी प्रशिक्षण की मान्यता ले चुके हैं लेकिन वो प्रशिक्षण का कार्य नहीं कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: देवघर में सात साइबर ठग गिरफ्तार

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़