राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने कोविंद से मुलाकात की, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का समर्थन किया

Ramnath Kovind
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

वरिष्ठ राकांपा नेताओं प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। कोविंद लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर एक समिति के अध्यक्ष हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार गुट ने बुधवार को कहा कि वह ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ की अवधारणा का समर्थन करता है तथा उसने इसे अधिक समकालिक और कुशल चुनावी प्रक्रिया की ओर एक कदम बताया।

वरिष्ठ राकांपा नेताओं प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। कोविंद लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर एक समिति के अध्यक्ष हैं।

राकांपा नेताओं ने कोविंद को पार्टी की ओर से एक ज्ञापन सौंपा। पटेल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सांसद सुनील तटकरे जी के साथ पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी से मुलाकात का अवसर मिला और उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से एक ज्ञापन सौंपते हुए ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की। यह अधिक समकालिक और कुशल चुनावी प्रक्रिया की ओर एक कदम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़