शिवाजी से तुलना वाली किताब के खिलाफ राकांपा की छात्र इकाई ने की शिकायत

ncp-student-unit-complains-against-book-comparing-shivaji
[email protected] । Jan 13 2020 7:04PM

नेशनलिस्ट स्टूडेंट कांग्रेस (एनएससी) की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष अक्षय पाटिल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सिडको थाने में शिकायत देकर गोयल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। संगठन ने अपने आवेदन में कहा, ‘‘ छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आदर्श हैं और किसी नेता के साथ उनकी तुलना करना उनका अपमान है।’’

औरंगाबाद। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की छात्र इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से करने वाली एक किताब के लेखक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की।  भाजपा नेता जय भगवान गोयल की किताब ‘‘आज के शिवाजी : नरेंद्र मोदी’’ से महाराष्ट्र में विवाद पैदा हो गया है। सत्तारूढ़ शिवसेना ने किताब पर पाबंदी लगाने की मांग की है और उसके सहयोगियों ने तुलना पर ऐतराज जताया है। यह किताब दिल्ली भाजपा कार्यालय ने रविवार को जारी की थी।

इसे भी पढ़ें: शिवाजी की तुलना मोदी से करने वाली किताब पर अपना रुख स्पष्ट करें छत्रपति के वशंज: राउत

नेशनलिस्ट स्टूडेंट कांग्रेस (एनएससी) की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष अक्षय पाटिल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सिडको थाने में शिकायत देकर गोयल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।  छात्र संगठन ने अपने आवेदन में कहा, ‘‘ छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आदर्श हैं और आज के किसी नेता के साथ उनकी तुलना करना उनका अपमान है।’’ पाटिल ने कहा, ‘‘इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं और लेखक जय भगवान गोयल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गयी है।’’ सिडको थाने के एक अधिकारी ने आवेदन की पावती की पुष्टि की और कहा कि उचित कार्रवाई के लिए इसे वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेज दिया गया है।  शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन महाराष्ट्र विकास आघाड़ी ने किताब की आलोचना की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़