फिर खतरनाक हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, दिल्ली में AQI 250 के पार

air quality

एनसीआर की वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ हुई।उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

नोएडा (उप्र)। चार दिन की राहत के बाद सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। सीपीसीबी की ‘समीर’ ऐप के अनुसार, गाजियाबाद का एक्यूआई 372 दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली का एक्यूआई 307, नोएडा का 338, ग्रेटर नोएडा का 344, हापुड़ का 145, फरीदाबाद का 294, गुरुग्राम का 281, आगरा का 237, बल्लभ गढ़ का 186, भिवानी का 297 और मेरठ का एक्यूआई 346 दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें: UP में एक दिन की थानेदार बनी दसवीं की छात्रा आंचल! सुलझाया दो भाइयों का विवाद

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़