Lok Sabha Elections में राजग 400 से ज्यादा सीट जीतेगा: Samrat Chaudhary

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि बिहार की 40 लोकसभा सीट पर सात चरणों में 19 और 26 अप्रैल, सात, 13, 20, 25 मई और एक जून को चुनाव होंगे। मतगणना चार जून को होगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के प्रमुख एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) आगामी आम चुनाव में 400 से अधिक लोकसभा सीट जीतकर ‘‘इतिहास रचेगा’’।
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि बिहार की 40 लोकसभा सीट पर सात चरणों में 19 और 26 अप्रैल, सात, 13, 20, 25 मई और एक जून को चुनाव होंगे। मतगणना चार जून को होगी।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद, चौधरी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजग चार जून को 400 से अधिक सीट जीतकर इतिहास रचेगा।’’ उन्होंने दावा किया कि राजग एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बनायेगा।
अन्य न्यूज़











