Electoral Bonds के जरिये कंपनियों को दिए गए फायदों पर जांच की जरूरत: झारखंड कांग्रेस

Congress
प्रतिरूप फोटो
ANI

खुलासे को लेकर अस्पष्टता पर चिंता जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस माध्यम से बड़ा लाभ हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा द्वारा इन विवरणों को छुपाने की कोशिशों से यह संदेह पैदा हो गया है कि वे प्राथमिक लाभार्थी हो सकते हैं।

कांग्रेस की झारखंड इकाई ने चुनावी बॉण्ड के माध्यम से कंपनियों को दिए गए फायदों की गहन जांच की आवश्यकता पर बृहस्पतिवार को जोर दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार के तत्वावधान में चुनावी बॉण्ड के माध्यम से कंपनियों को दिए गए लाभ का पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच आवश्यक है।’’

ठाकुर ने चुनावी बॉण्ड विवरण के खुलासे को लेकर अस्पष्टता पर चिंता जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस माध्यम से बड़ा लाभ हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा द्वारा इन विवरणों को छुपाने की कोशिशों से यह संदेह पैदा हो गया है कि वे प्राथमिक लाभार्थी हो सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़