NEET 2020 परीक्षा आज! परीक्षा केंद्र में बैठने के लिए छात्रों को जारी किए गये नये नियम

NEET 2020 exam today, know the important rules

नीट परीक्षा के सुचारू संचालन की व्यवस्था करने के बाद, ओडिशा सरकार ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया कि वैसे छात्र, जिनके शरीर का तापमान ज्यादा होगा और उनमें कोविड-19 के लक्षण होंगे, लेकिन कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है, तो उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।

भुवनेश्वर। नीट परीक्षा के सुचारू संचालन की व्यवस्था करने के बाद, ओडिशा सरकार ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया कि वैसे छात्र, जिनके शरीर का तापमान ज्यादा होगा और उनमें कोविड-19 के लक्षण होंगे, लेकिन कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है, तो उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। इसका निर्णय यहां एक समीक्षा बैठक में किया गया जिसमें खुर्दा के जिलाधिकारी ने भाग लिया, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और नीट के राज्य नोडल अधिकारी पोली पटनायक शामिल थे। बैठक के बाद खुर्दा के जिलाधिकारी एस के मोहंती ने कहा, ‘‘हां, सामान्य से अधिक तापमान और कोविड-19 के लक्षण वाले उम्मीदवारों को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाये जाने की स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।’’

इसे भी पढ़ें: SC ने नीट परीक्षा रद्द करने का अनुरोध करने वाली नई याचिका को किया खारिज

सरकार ने रविवार को होने वाली नीट प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क परिवहन और आवास सुविधा प्रदान करने के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं। रविवार को राज्य के सात शहरों में 83 परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन किया जाएगा जिसमें कुल 37,459 परीक्षार्थी भाग लेंगे। नीट की राज्य नोडल अधिकारी पॉली पटनायक ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए निशुल्क परिवहन और आवास सुविधा का इंतजाम किया है।’’

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी का दावा, बंगाल में 75 प्रतिशत अभ्यर्थी नहीं दे सके जेईई की परीक्षा

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को विभिन्न जिलों से परीक्षा केंद्रों तक ले जाने और लाने के लिए निशुल्क सरकारी बसें उपलब्ध रहेंगी। कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉलों का सख्ती से पालन करते हुए सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षाएं होंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़