Delhi World Book Fair | नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेला का आगाज! पाठकों के बीच एआई ऑडियो बुक बूथ बना आकर्षण का केंद्र

World Book Fair
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Jan 14 2026 4:29PM

नयी दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता से युक्त ऑडियोबुक बूथ हर उम्र के जिज्ञासु पाठकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जहां वे अपनी पसंदीदा कहानियों के खुद से कथावाचक बन सकते हैं।

प्रगति मैदान में आयोजित 'नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला' इस बार न केवल किताबों के शौकीनों के लिए, बल्कि तकनीक प्रेमियों के लिए भी बेहद खास साबित हो रहा है। मेले में इस वर्ष एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) युक्त ऑडियोबुक बूथ स्थापित किया गया है, जो हर उम्र के जिज्ञासु पाठकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

ऑनलाइन बुकस्टोर बुक्सवैगन इसके लिए पाठकों को स्पॉटलाइट में आने और अपनी आवाज़ में ऑडियोबुक्स सुनने का अनुभव करने का एक अनोखा मौका दे रहा है। इसमें पाठक एक बार में केवल एक अंश पढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: सिनेमा के जनक 'दादा साहब फाल्के' बनेंगे Aamir Khan, राजकुमार हिरानी मार्च 2026 से शुरू करेंगे शूटिंग

पुस्तक मेले में पाठक अपनी आवाज़ का नमूना रिकॉर्ड करने के लिए लाइन में लग रहे हैं और वे अपनी पसंदीदा कहानियों के खुद वाचक बन रहे हैं। यहां मोबी-डिक या, द व्हेल और ‘किम’ जैसी कृतियों से लेकर ‘रामायण’ और ‘भगवद गीता’ जैसे हिंदू महाकाव्य तक शामिल हैं। इसकी प्रक्रिया आसान है: एक छोटा सा हिस्सा रिकॉर्ड करें और फिर बुक्सवैगन के प्लेटफॉर्म पर 100 से ज़्यादा शीर्षक में से चुनें, ताकि आप अपनी आवाज़ में ऑडियोबुक सुन सकें।

बुक्सवैगनके संस्थापक शुभम जैन ने कहा, ‘‘सिर्फ़ 30 सेकंड का आवाज का नमूना ही काफ़ी है।’’ अभी यह फ़ीचर अपने डेमो फ़ॉर्मेट में है, और उपयोगकर्ता को अपनी क्लोन की हुई आवाज़ में पढ़े गए कुछ हिस्से सुनने की इजाज़त देता है। जैन ने कहा कि इसका एक पूरी तरह से विकसित संस्करण अगले महीने तक आने की उम्मीद है जो सुनने वालों को अपनी आवाज़ में पूरी ऑडियोबुक सुनने का अनुभव देगा।

इसे भी पढ़ें: अलगाववादी Asiya Andrabi पर NIA का शिकंजा, UAPA केस में Delhi Court ने ठहराया दोषी

इसका मतलब है कि अपनी आवाज़ में कहानियां सुनने के अलावा, सुनने वाले जल्द ही अपनी दादी को बच्चों की पंचतंत्र की कहानियां सुनाते हुए, माता-पिता को सोते समय कहानियां पढ़ते हुए, या किसी अपने की आवाज़ में पसंदीदा किताबों को एनिमेट करते हुए सुन सकते हैं।

अपनी आवाज़ से कहानी को ज़िंदा होते देखने के लिए उत्सुक, 14 साल की छात्रा वर्षा पुंज ने कहा कि अपनी आवाज़ सुनना एक कमाल का अनुभव था -- भले ही यह सिर्फ़ एक पैराग्राफ़ के लिए ही क्यों न हो। उन्होंने आगे कहा, “यह देखना दिमाग घुमा देने वाला है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कुछ ही मिनटों में क्या कर सकता है। यह सच में एक अनोखा अनुभव था।

प्रमुख बिंदु (Key Highlights):

स्थान: नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला (प्रगति मैदान)।

आकर्षण: AI आधारित ऑडियोबुक रिकॉर्डिंग बूथ।

अनुभव: पाठक अपनी आवाज में कहानियों को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

उद्देश्य: तकनीक और साहित्य के बीच की दूरी कम करना। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़