तमिलनाडु में नयी शिक्षा नीति का क्रियान्वयन नहीं किया जाएगा: स्टालिन

MK Stalin
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘तमिलनाडु ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि वह एनईपी, 2020 का क्रियान्वयन नहीं करेगा। राज्य के लिए शिक्षा नीति निर्माण करने हेतु विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया जाएगा।

चेन्नई| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को दोहराया कि राज्य में केंद्र की नयी शिक्षा नीति, 2020 को लागू नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य की शिक्षा नीति बनाने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘तमिलनाडु ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि वह एनईपी, 2020 का क्रियान्वयन नहीं करेगा। राज्य के लिए शिक्षा नीति निर्माण करने हेतु विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में पटाखे की दुकान पर आग लगने से धमाका, पांच की मौत

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़