ई-कॉमर्स कंपनी के लिए MP में बनेगी नई पॉलिसी, गृह मंत्री ने दी जानकारी

Narottam mishra
सुयश भट्ट । Nov 18 2021 12:54PM

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऑनलाइन बिजनेस की कोई गाइडलाइन नहीं है। अब लेकिन इनकी गाइडलाइन बनाई जाएगी। क्योंकि इसमें हथियार भी सप्लाई हो सकता है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की भिंड पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऑनलाइन बिजनेस करने वाली कंपनियों के लिए मध्य प्रदेश में पॉलिसी बनाई जाएगी। अमेजन से गांजा तस्करी मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें:भारत अन्वेषण के क्षेत्र में बहुत आगे: राज्यपाल रमेश बैस 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऑनलाइन बिजनेस की कोई गाइडलाइन नहीं है। अब लेकिन इनकी गाइडलाइन बनाई जाएगी। क्योंकि इसमें हथियार भी सप्लाई हो सकता है। अभी लगभग 384 टन गांजा ऑनलाइन मंगाया गया है। जानकारी के मुताबिक कल्लू पवैया, मुकुल और बृजेंद्र तोमर ढाबे वाले को पकड़ा गया है।

इसे भी पढ़ें:अब मामा की बारी, दिल्ली में हो रही विदाई की तैयारी? जल्द बुलाई जा सकती है BJP विधायक दल की बैठक 

आपको बता दें कि भिंड पुलिस को ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन द्वारा गांजे की डिलीवरी करने की सूचना मिली थी। इस मामले में ग्वालियर मुरार निवासी सूरज पवैया को भिंड-ग्वालियर हाइवे रोड पर स्थित गोविंद ढाबे के पास पकड़ा। पुलिस ने शक के आधार पर ढाबा संचालक बृजेंद्र तोमर को भी हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास गांजा भी बरामद किया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़