2 साल 20 मैच का सूखा खत्म! टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

Team India
ANI
अंकित सिंह । Dec 6 2025 2:03PM

दो साल और 20 मैचों के लंबे इंतजार के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसका मुख्य कारण ओस की संभावना और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के बड़े स्कोर का पिछले मैचों में दिखना रहा। विराट कोहली के शानदार फॉर्म और कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद, टीम इंडिया इस निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतने से मिले मनोवैज्ञानिक लाभ को भुनाने और सीरीज अपने नाम करने की उम्मीद कर रही है।

भारत ने शनिवार को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने आखिरी बार वनडे में टॉस जीता था, जब उसने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। केएल राहुल की टीम इंडिया शनिवार को सीरीज के निर्णायक तीसरे वनडे में टेम्बा बावुमा की दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। सीरीज 1-1 से बराबर है, जिसमें भारत ने रांची में पहला मैच जीता था और दक्षिण अफ्रीका ने रायपुर में बराबरी कर ली थी। पिछले दोनों मैचों में टीम ने 340 से ज्यादा रन बनाकर पहले बल्लेबाजी की थी।

इसे भी पढ़ें: रोमांचक टेस्ट ड्रॉ: ग्रीव्स का 'मैचसेवर' दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के जबड़े से छीना मैच

विराट कोहली लगातार दो शतकों के साथ सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि कुलदीप यादव ने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, उन्होंने दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं। केएल राहुल ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे। हमने कल रात यहाँ अभ्यास किया था, ओस थी, और रांची और रायपुर की तरह जल्दी नहीं आई। हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हम पहले गेंदबाज़ी कैसे कर सकते हैं। विकेट अच्छा लग रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Birthday: यॉर्कर किंग बुमराह का जलवा जारी, 32वें जन्मदिन पर जानें क्यों हैं वे टीम इंडिया के 'गेम चेंजर'

राहुल ने आगे कहा कि पिछले दो मैचों में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे हम वाकई खुश हैं। परिस्थितियों को देखते हुए, हमने अच्छा प्रदर्शन किया है, और कई सकारात्मक पहलू भी हैं। हम ज़्यादा कुछ बदलने की सोच नहीं रहे हैं। एक बदलाव। वाशिंगटन चूक गया, तिलक आ गया। बावुमा ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करते। शुरुआत में अच्छी शुरुआत मध्य क्रम के लिए मज़बूती लाएगी। यह मनोरंजक रहा है। दर्शक भी आए हैं। उम्मीद है आज का मैच भी रोमांचक होगा। दो बदलाव। रिकल्टन और बार्टमैन आए हैं। वे (बर्गर और डी ज़ोर्ज़ी) कुछ हफ़्तों तक बाहर रहेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़